सर्वेक्षण 2020-21 में जुटाएंगे मूलभूत सुविधाओं का डाटा

लखीमपुर मिशन अंत्योदय के तहत जिले की सभी 1167 ग्राम पंचायतों में लोगों की मूलभूत सुविधाओं का डाटा जुटाने के लिए सर्वेक्षण 2020-21 शुरू किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 10:46 PM (IST)
सर्वेक्षण 2020-21 में जुटाएंगे मूलभूत सुविधाओं का डाटा
सर्वेक्षण 2020-21 में जुटाएंगे मूलभूत सुविधाओं का डाटा

लखीमपुर: मिशन अंत्योदय के तहत जिले की सभी 1167 ग्राम पंचायतों में लोगों की मूलभूत सुविधाओं का डाटा जुटाने के लिए सर्वेक्षण 2020-21 शुरू किया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के लिए 38 बिदु शामिल किए गए हैं। इसे पूरा करने के लिए बीडीओ, एडीओ के साथ बैठक संबंधित विभागों के ब्लॉक व ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे में वर्ष 2011 की जनगणना में स्वत: शामिल और वंचित परिवारों का किया जाना है।

जिला विकास अधिकारी अरविद कुमार के मुताबिक, सर्वेक्षण के दौरान एलपीजी गैस कनेक्शन, एलईडी वल्ब, जनधन खाता, जीवन बीमा, र्दुघटना बीमा कवरेज, टीकाकरण, पोषण सेवाओं, प्री स्कूल शिक्षा, परिवार में कोई सहायता समूह का सदस्य है या नहीं, मकान किस प्रकार का है, स्वास्थ्य बीमा है या नहीं, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यागों की योजना का लाभ मिला या नहीं, मनरेगा में कार्य, कौशल विकास का प्रशिक्षण, स्वच्छता, मोबाइल कनेक्विटी है या नहीं, खाद्य सब्सिडी योजना मिला है या नहीं आदि बिदु शामिल किए गए हैं। सर्वेक्षण में दिहाड़ी मजदूर के रूप में भूमिहीन परिवार भी चिन्हित किए जाएंगे। डीडीओ ने बताया कि सर्वे के लिए अच्छी तरह मोबाइल एप तैयार किया गया है। ग्रामसभाओं में यह सर्वे 22 मार्च तक पूरा किया जाना है। इसके लिए सभी बीडीओ को ग्राम स्तर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी