सड़क जाम करने वाली भीड़ पर दर्ज हुआ मुकदमा

संवादसूत्र मोहम्मदी (लखीमपुर) सोमवार को छुट्टी के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हुई इंटर कालेज की छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आक्रोशित होकर सड़क जाम कर उपद्रव करने के आरोप में पुलिस की ओर से 12 नामजद व 50-60 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:33 PM (IST)
सड़क जाम करने वाली भीड़ पर दर्ज हुआ मुकदमा
सड़क जाम करने वाली भीड़ पर दर्ज हुआ मुकदमा

लखीमपुर : सोमवार को छुट्टी के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हुई इंटर कालेज की एक छात्रा के घरवालों व ग्रामीणों द्वारा आक्रोशित होकर सड़क जाम कर उपद्रव करने के आरोप में पुलिस की ओर से 12 नामजद व 50-60 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरू कर दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि क्षेत्र के एक ग्राम की छात्रा मोहम्मदी के एक इंटर कालेज में पढ़ने आई थी। छुट्टी के बाद छात्रा घर नही पहुंची और बिचपरी मोड़ के पर केले के खेत के पास से अचानक गायब हो गई थी। जिसे लेकर छात्रा के परिजन व ग्रामीणों ने वन विभाग बैरियर के पास गाड़ियों के टायर व बैरियर गिराकर हाथ में लाठी, डंडा, पत्थर, सब्बल व सरिया लेकर रास्ता जाम रोककर जाम लगा दिया था। जिस कारण सैकड़ो वाहन व एंबुलेंस जाम में फंस गए और मार्ग अवरूद्ध हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने ग्राम बेलहरा के रामनिवास, हरिओम, नन्के, संतोष, प्रमोदा, अरूण, नीरज व ग्राम मोहम्मदी सराय के नईम, ग्राम बिचपरी के अमित, कल्लू ग्राम राजापुर बेनी के पंकज व अनिल कुमार शुक्ला व 50-60 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर लिया है। कोतवाल ने बताया कि सड़क जाम कर यातायात रोकना कानून अपराध है जस पर कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी