सड़कों के गड्ढे में लुढ़क रहे राहगीर

लखीमपुर प्रदेश सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं और सड़कों के गड्ढामुक्त।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 10:32 PM (IST)
सड़कों के गड्ढे में लुढ़क रहे राहगीर
सड़कों के गड्ढे में लुढ़क रहे राहगीर

लखीमपुर : प्रदेश सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं और सड़कों के गड्ढामुक्त होने का संकल्प कहीं पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा। दो महीने के अंदर सभी मार्गो को गड्ढामुक्त कराने का दावा किया गया था, लेकिन गड्ढे भरने को तो दूर, कई जगहों पर तो पूरी सड़कें ही उखड़ चुकी हैं। राहगीर इन गड्ढों में लुढ़क रहे है। पर, न तो नगर पालिका परिषद ने इस ओर ध्यान दिया और न ही जिला प्रशासन ने। सड़कों पर वाहन चलाने का टैक्स देने के बावजूद जनमानस की पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है।

विकास भवन के सामने की ही सड़क को ले लें, इस सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि कभी भी दुपहिया वाहन पलट सकते हैं। बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। गांधी विद्यालय चौराहे के पास से सौजन्या चौराहे तक कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसके चलते आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना आम बात हो गई है। सदर बाजार रोड पर हमदर्द दवाखाने तथा कोतवाली के पास सड़क कई जगहों पर टूटी है, लेकिन यह सब नगर पालिका परिषद को अभी तक नहीं दिखा। वाईडी कॉलेज गेट से ओवरब्रिज के नीचे आने वाली सड़क की दोनों तरफ की पटरियां उखड़ चुकी हैं। इस तरफ सदर विधायक का निवास भी है। इसके बावजूद इस सड़क का यह हाल है। दो साल में छोटे-मोटे प्याऊ या शौचालय तक ही नगर पालिका के विकास कार्य सीमित रहे।

-----

इन सभी सड़कों के टेंडर कराए जा चुके हैं। प्रक्रिया जारी है, जल्दी ही काम शुरू होगा।

- आरआर अंबेश, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद

chat bot
आपका साथी