बच्चों से बाइक चोरी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लखीमपुर : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बच्चों की मदद से बाइक चोरी कराने वाले शातिर ऑटोलि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 11:21 PM (IST)
बच्चों से बाइक चोरी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बच्चों से बाइक चोरी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लखीमपुर : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बच्चों की मदद से बाइक चोरी कराने वाले शातिर ऑटोलिफ्टर गिरोह का शनिवार को सदर कोतवाली पुलिस के पर्दाफाश किया। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइकें भी बरामद की हैं।

शहर समेत अन्य क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से एक बार फिर बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इसको लेकर एसपी पूनम ने सदर कोतवाली की पुलिस टीम को शहर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में लगाया था। इस टीम का पर्यवेक्षेण एएसपी घनश्याम चौरसिया व सीओ सिटी आरके वर्मा कर रहे थे। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के महेवागंज तिराहे से तीन शातिर ऑटोलिफ्टरों को गिरफ्तार किया। इनके नाम गनेश उर्फ मिश्रा पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम जहानपुर थाना फूलबेहड़ और शरीफ अली पुत्र मुस्तकीन अली व मोहर्रम शाह पुत्र सुल्तान शाह निवासीगण कस्बा सुंदरवल थाना फूलबेहड़ हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की छह बाइकें बरामद कीं। एसपी पूनम ने पुलिस लाइंस सभागार में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि इन अभियुक्तों का ऑटोलि¨फ्टग का संगठित गिरोह हैं, जो शहर समेत देहात क्षेत्र से भी बाइकें चुराते हैं। खास बात ये है कि इस गिरोह के लोग बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए नाबालिगों का भी इस्तेमाल करते हैं। इसके चलते इन्हें बाइक चोरी कराने में आसानी रहती है, क्योंकि बच्चों पर कोई जल्दी शक नहीं करता है। पूछताछ में इन अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की बाइकों को ये लोग सुंदरवल में शरीफ व मोहर्रम शाह की कबाड़ की दुकानों पर कटने के लिए बेचकर अवैध रूप से धन कमाते हैं। पुलिस ने मामले की लिखा-पढ़ी कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। एसपी ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी