दीपावली तक मुफ्त अनाज की घोषणा से जरूरतमंदों में दिखी खुशी

पीएम मोदी ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बड़ा एलान किया। उन्होंने घोषणा की कि मुफ्त अनाज देने की योजना अब अगले पांच महीनों तक जारी रहेगी। इस घोषणा से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में खुशी दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 11:36 PM (IST)
दीपावली तक मुफ्त अनाज की घोषणा से जरूरतमंदों में दिखी खुशी
दीपावली तक मुफ्त अनाज की घोषणा से जरूरतमंदों में दिखी खुशी

लखीमपुर : अपने संबोधन में पीएम मोदी ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मंगलवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने घोषणा की कि मुफ्त अनाज देने की योजना अब अगले पांच महीनों तक जारी रहेगी। सरकार ने फैसला किया है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में भी लागू रहेगी। इस दौरान पांच किलो गेहूं या पांच किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक परिवार को एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा। लाइव भाषण सुनने को लोगों में काफी उत्सुकता दिखी। ठीक चार बजे प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए टीवी पर लोग जम गए। उन्होंने पूरे भारत के लिए एक राशनकार्ड की व्यवस्था लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसका सीधी लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर कही और चले जाते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ खीरी जिले में 8.49 लाख लोगों को मिलेगा। प्रधानमंत्री की इस घोषणा से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में खुशी दिखी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाने में यदि सरकार सफल रही है तो इसका सीधा श्रेय देश के अन्नदाताओं और टैक्सपेयर को जाता है। पीएम ने लॉकडाउन को लेकर गंभीरता की जरूरत बताई। उन्होंने एक देश बुल्गेरिया के पीएम का भी जिक्र किया कि मास्क न पहनने पर उन्हें भी जुर्माना भरना पड़ा।

chat bot
आपका साथी