21 बड़े अफसरों के कंधों पर आम चुनाव का जिम्मा

लखीमपुर : वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 11:45 PM (IST)
21 बड़े अफसरों के कंधों पर आम चुनाव का जिम्मा
21 बड़े अफसरों के कंधों पर आम चुनाव का जिम्मा

लखीमपुर : वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत जिले के 21 बड़े अफसरों को चुनाव कार्य संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम शैलेंद्र कुमार ¨सह ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन सभी अधिकारियों को विभिन्न चुनाव कार्यों के लिए नोडल अफसर नामित किया है।

डीएम ने बताया कि चुनाव कंट्रोल रूम व शिकायत प्रकोष्ठ का नोडल अफसर जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चंद्र त्रिपाठी को बनाया गया है। इसके अलावा एमसीसी सेल में जिला उद्योग के महाप्रबंधक मनोज कुमार चौरसिया को, लॉ एंड ऑर्डर व सिक्योरिटी प्लान के लिए एडीएम अरुण कुमार ¨सह, सुरक्षा बल के लिए एसपी पूनम, क्रिटिकल पो¨लग स्टेशन के लिए एडीएम अरुण कुमार ¨सह को, सीसीटीवी, वेब का¨स्टग व्यवस्था व वीडियोग्राफी के लिए मनरेगा उपायुक्त राजनाथ प्रसाद भगत, मतपत्र, ईडीसी, ईटीपीएबीएस के लिए जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह, सांक्ष्यकीय सूचना व आइटी के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेश कुमार, यातायात प्रबंध के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट स्वाति शुक्ला, स्वीप के लिए डायट प्रचार्य ओपी गुप्ता, प्रशिक्षण-कार्मिक, ईवीएम व वीवी पैट के लिए पीडी राम पाल चौधरी, लेखन सामग्री के लिए उप निदेशक कृषि प्रसार डॉ. एलबी यादव व कम्युनिकेशन प्लान के लिए जिला गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी कड़ी में कार्मिक के लिए सीडीओ रवि रंजन, ईवीएम व वीवी पैट के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ओपी अंजोर, पीडब्ल्यूडी के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल, वेलफेयर के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी, मीडिया सेल के लिए प्रभारी सहायक सूचना निदेशक रत्नेश चंद्र त्रिपाठी, माइक्रो आब्जर्वर डीडीओ अनिल कुमार ¨सह, प्रेक्षक व्यवस्था के लिए जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी, निर्वाचन व्यय लेखा के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार को व मतदाता सूची के लिए उपायुक्त एनआरएलएम निर्मल द्विवेदी को नोडल अफसर नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी