'जल्द सुधरेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था'

लखीमपुर : जिले के नए पुलिस कप्तान डॉ. एस चनप्पा ने कहा कि शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द सुध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 12:27 AM (IST)
'जल्द सुधरेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था'
'जल्द सुधरेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था'

लखीमपुर : जिले के नए पुलिस कप्तान डॉ. एस चनप्पा ने कहा कि शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न सड़कों पर वन-वे व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

एसपी डॉ. एस चनप्पा जिले में अपना कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को पुलिस लाइंस सभागार में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। जनसमस्याओं का निस्तारण समय से कराया जाएगा। समाधान दिवस में ज्यादा से ज्यादा मामले निपटाने पर पुलिस का जोर रहेगा। अपराध नियंत्रण के साथ ही घटनाओं का वर्कआउट समय से हो, इसके लिए स्मार्ट पुलि¨सग की राह अपनाई जाएगी। इसमें किसी भी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की पहली जिम्मेदारी ये सुनिश्चित कराई जाएगी की वह तुरंत हरकत में आए। नवागत एसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। बताते चलें कि डॉ. चनप्पा वर्ष 2009 बैच के आइपीएस ऑफीसर हैं। मूल रूप से कर्नाटक के निवासी डॉ. चनप्पा इससे पहले कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, हाथरश, देवरिया व मुरादाबाद में तैनात रहे चुके हैं। खीरी में तबादले से पहले वह एसपी अमरोहा के पद पर तैनात थे।

chat bot
आपका साथी