बालाजी महाराज की जयंती पर सामूहिक विवाह व जागरण

लखीमपुर: श्रीबालाजी मित्र मंडल मठिया सेवा समिति के तत्वावधान में बालाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 11:00 PM (IST)
बालाजी महाराज की जयंती पर सामूहिक विवाह व जागरण
बालाजी महाराज की जयंती पर सामूहिक विवाह व जागरण

लखीमपुर: श्रीबालाजी मित्र मंडल मठिया सेवा समिति के तत्वावधान में बालाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल से प्राचीन हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शुभारंभ 11 अप्रैल को अपराह्न 2.15 बजे शोभायात्रा निकालकर किया जाएगा। शोभायात्रा मठिया मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर में घूमेगी। 12 अप्रैल को रामलीला मेला मैदान में 11.15 बजे सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जाएगा। 13 अप्रैल को मठिया मंदिर से जागरण स्थल तक अखंड ज्योति निकाली जाएगी। भव्य जागरण का कार्यक्रम 13 अप्रैल को रामलीला मेला मैदान में होगा। जिसमें सारेगामापा के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। 14 अप्रैल को सुंदर कांड पाठ रखा गया है। शनिवार 15 अप्रैल को मठिया मंदिर परिसर में भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। साथ ही सामूहिक विवाह के लिए मठिया मंदिर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा।

chat bot
आपका साथी