बड़ी सादगी के साथ होता था चुनाव

खीरीटाउन (लखीमपुर) : कस्बा खीरी के मुहल्ला सैय्यद बाड़ा निवासी 75 वर्षीय डॉ.मतलूब अहमद ने वर्तमान रा

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:04 PM (IST)
बड़ी सादगी के साथ होता था चुनाव
बड़ी सादगी के साथ होता था चुनाव

खीरीटाउन (लखीमपुर) : कस्बा खीरी के मुहल्ला सैय्यद बाड़ा निवासी 75 वर्षीय डॉ.मतलूब अहमद ने वर्तमान राजनीति पर अफसोस जताते हुए कहा कि अब चुनाव में धन बल और बाहुबल का बोलबाला हो गया है। भ्रष्ट लोगों की राजनीति में तादात बढ़ गई। 60 साल की राजनीति देखने वाले डॉ.मतलूब का कहना है कि पहले चुनाव बड़ी सादगी के साथ होता था। राजनीतिक पार्टियां भी साफ-सुथरी छवि और ईमानदार लोगों को चुनाव में उतारती थी। प्रत्याशी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के संभ्रांत बुजुर्गों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार की रणनीति तय करते थे, जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी जाती थी उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाता था। पार्टी को नीतियां, विकास का एजेंडा लोगों को बताया जाता था। लोग भी अच्छे, ईमानदार लोगों का चयन करते थे। वर्तमान राजनीति में बढ़ते हुए धनबल और बाहुबल पर अफसोस जताया और कहा कि यह देश की तरक्की के लिए नुकसान देह है, क्योकि कोई भी अच्छा इंसान राजनीति की तरफ रुख नहीं करेगा और धीरे-धीरे राजनीति में गलत लोगों का कब्जा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी