सांस्कृतिक कार्यकमों से बेटी बचाओ का संदेश

बेलरायां(लखीमपुर): एसएसबी तृतीय वाहिनी द्वारा गुरुवार को कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में सामाजिक चेतना

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:54 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यकमों से बेटी बचाओ का संदेश

बेलरायां(लखीमपुर): एसएसबी तृतीय वाहिनी द्वारा गुरुवार को कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में सामाजिक चेतना अभियान का आगाज किया गया। एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय अभियान के पहले दिन तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एसएसबी द्वारा नारी सशक्तीकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा विधायक कृष्ण गोपाल पटेल ने दीप जलाकर किया। स्कूली बच्चों ने सामूहिक गीत, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर सामाजिक बुराईयों पर जमकर प्रहार किया। कार्यक्रम में एसएसबी द्वारा नि:शुल्क पशु व मानव चिकित्सा शिविर भी लगाए गए। शिविर में करीब 300 पशुपालकों और करीब 350 ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी तृतीय वाहिनी के सेनानायक मुकेश कुमार ने कहा कि लड़कियों के पालन पोषण व उनकी समुचित शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि सपा विधायक कृष्ण गोपाल पटेल ने कहा कि एसएसबी के सामाजिक चेतना अभियान से हम सब को सीख लेनी चाहिए और संकल्प लेना चाहिए कि हम सब को मिलकर सामाजिक बुराइयों से लड़ना है। इस मौके पर एसएसबी तृतीय वाहिनी के सेनानायक मुकेश कुमार, उपसेनानायक आशीष कुमार पांडेय, एसएसबी डांगा के इंस्पेक्टर जीडी ललित कुमार, प्रधानाचार्य अजय गुप्ता, शिक्षक र¨वद्र पांडेय, एसएसबी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ विशाल बरनवाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी चंदन तालुकेदार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्कूली बच्चे व शिक्षक व एसएसबी जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी