अब हर सोमवार होगी नगर पालिका आपके द्वार

लखीमपुर : शहर वासियों को अब अपनी समस्याओं के लिए नगर पालिका कार्यालय में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे न

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 10:20 PM (IST)
अब हर सोमवार होगी नगर पालिका आपके द्वार

लखीमपुर : शहर वासियों को अब अपनी समस्याओं के लिए नगर पालिका कार्यालय में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे न ही संबंधित पद के बाबुओं से फाइलें ढुढ़वाने की मशक्कत करनी होगी। जन समस्या निस्तारण के लिए अब नगर पालिका खुद चल कर न केवल उनके पास आएगी बल्कि समस्याओं का भी निस्तारण मौके पर ही कर्मचारी करेंगे। इसके लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हर सोमवार को किसी न किसी वार्ड में चौपाल लगेगी। जिसमें नगर पालिका के अवर अभियंता, जल विभाग, बिजली विभाग, जलापूर्ति, टैक्स कलेक्टर, सफाई निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिपिक भी मौके पर मौजूद रहेंगे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपने कार्यालय में बताया कि जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर सोमवार को किसी एक वार्ड में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक तीन घंटे की चौपाल में जन समस्याएं सुन कर वार्ड वासियों को समस्या के प्रति पूरी तरह संतुष्ट किया जाएगा। इसकी शुरुआत इसी सोमवार को चार जुलाई से होगी। मुहल्ला अर्जुन पुरवा में चौपाल लगा कर जन समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा टोल फ्री नंबरों पर भी जन समान्य की शिकायतें निस्तारित की जा रही हैं। डॉ. इरा श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार को प्रत्येक वार्ड में लगने वाले इन शिविरों में लोग सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। वे यथा संभव उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगी।

chat bot
आपका साथी