कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले तीसरे दिन भी सीएमओ

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 09:44 PM (IST)
कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले तीसरे दिन भी सीएमओ ऑफिस पर धरना जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सैनी की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। सीएमओ दफ्तर पर लंबित मांगों को लेकर धरना दे रहे कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से समायोजन कर सृजित पदों को संवर्ग में शामिल करने, झूठी शिकायतों के आधार पर की जाने वाली कार्रवाई को रोकने की मांग की।

अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी ने कहा कि 23 मई तक कर्मचारी बराबर धरना देंगे। यदि फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो लखनऊ स्वास्थ्य निदेशालय पर मंडलवार जो धरना शुरू होता। जिले के कर्मचारी उसमें भी भागीदारी करेंगे। मंत्री धीरेंद्र ¨सह के संचालन में सुधा श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव अनिल पांडेय, मोती लाल, राजेंद्र गुप्ता, हंसराम, सनातन मिश्र समेत लोगों ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी