लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल

लखीमपुर : बुधवार को भी शहर की सड़कें दोपहर में सूनी हो गई जब तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को पसीन

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 09:02 PM (IST)
लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल

लखीमपुर : बुधवार को भी शहर की सड़कें दोपहर में सूनी हो गई जब तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को पसीने से तर-व-तर कर दिया। चढ़ता पारा, गर्म हवा और चिलचिलाती धूप लोगों को असहय दिखी। अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। गर्मी दूर करने के लिए लोग, सड़कों के किनारे शर्बत व आम का पना पीते दिखे।

बुधवारक के तेजधूप से लोग परेशान रहे। मौसम का पारा 40.2 डिग्री तक पहुंचा जबकि न्यूनतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा। घरों व निजी, सरकारी प्रतिष्ठानों में भी लोग पंखों कूलर के सामने बैठकर गर्मी से बचते रहे। सुबह होते ही गर्मी की शुरुआत से लोग बेहाल रहे। सूरज चढ़ते ही तेज धूप ने लोगों को इस कदर परेशान किया कि दोपहर में सड़कें सूनी हो गई। गर्मी से हांफते लोग मकानों व पेड़ों की छाया तलाशते रहे। उधर सड़कों के किनारे कोल्ड ¨ड्रक व बेल के शरबत इत्यादि के स्टाल पर भी दिन भर भीड़ लगी रही। ठंडा पानी व शर्बत पीकर लोग सूखते पीकर लोग सूखते गलों को तर करते रहे।

chat bot
आपका साथी