रिजल्ट पाते ही खुशी से झूम उठे छात्र

लखीमपुर : मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 09:18 PM (IST)
रिजल्ट पाते ही खुशी से झूम उठे छात्र

लखीमपुर : मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य से रिजल्ट व मेडल पाते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जल भविष्य की कामना करते हुये नये सत्र में जोश से पढ़ाई करने को कहा।

नवभारत पब्?लिक इंटर कॉलेज में अंग्रेजी व ¨हदी माध्?यम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान डिप्टी बीएसए केशवराम मिश्रा एवं वाईडी कॉलेज के पूर्व विभागध्यक्ष राजनीति विज्ञान के विजय कुमार गुप्?त बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना एवं सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अंग्रेजी माध्?यम में अमन, पवन, युवराज, वंश, मुकेश ¨सह, शिवम, अमन ¨सह, आयुष, हर्ष, अंशिका, किसलय राज, आदर्श, एवं पप्?पू को मेडल दिये गये। कृतिका, प्रिया कुमारी, अम्बुज गिरी, तुशांक मिश्रा, जसनप्रीत कौर, अजय पोरवाल, अजय कुमार, अमितेश भारती, साहिल अंसारी, प्रतिष्ठा वर्मा, सिमरनदीप कौर, अदनान मंसूरी, विकास शुक्ला, राज वर्मा, शिवम वर्मा, ऋषभ त्रिवेदी, अनवारुल खान, अभिखेक तिवारी, आमान खान, हर्ष वर्धन ¨सह, आकाश ¨सह, आरिफ अंसारी, अनूप कुमार भार्गव, पंकज यादव उद्देश्य विश्वकर्मा, शिवम यादव, प्रियंका ¨सह, सिमरप्रीत कौर को भी पुरस्कृत किया गया। वहीं स्थानीय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर में परीक्षाफल वितरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य रामलाल तिवारी ने परीक्षाफल की घोषणा की और डिप्टी बीएसए केशवराम मिश्र ने कक्षा में पहले, दूसरे और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। विद्यालय के व्यवस्थापक जगन्नाथ भल्ल ने इस दौरान श्रेष्ठ अभिभावकों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान आदर्श मिश्रा, सुखमनप्रीत कौर, तुषांक मिश्रा और अनूप कुमार भार्गव समेत अन्य लोगों को पुरस्कृत किया गया।

संवादसूत्र खीरीटाउन के मुताबिक नकहा ब्लाक के ग्राम अमृतापुर प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया। इस मौके पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी डॉ. शिवकुमार ¨सह ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि कड़ी मेहनत ही अच्छे छात्र के लिये सफलता की कुंजी साबित होती है। प्रथम स्थान हिमांशू तिवारी, द्वितीय लक्ष्मी ¨सह व तृतीय स्थान पाने वाली दिव्या शुक्ला को प्रधानाचार्य शकील अहमद ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर शिक्षामित्र शिवप्रसाद, प्रशिक्षु शिक्षिका तनु ¨सह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी