डाकघर आए आधार कार्ड की मची 'लूट'

लखीमपुर : बरबर कस्बे के डाक घर से आधार कार्ड के लिफ ाफ ो की मची लूट पर अंकुश नही लग पा रहा है। उप ड

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 09:17 PM (IST)
डाकघर आए आधार कार्ड की मची 'लूट'

लखीमपुर : बरबर कस्बे के डाक घर से आधार कार्ड के लिफ ाफ ो की मची लूट पर अंकुश नही लग पा रहा है। उप डाक अधीक्षक एवं डाकघर कर्मियों की मिलीभगत से डाक द्वारा आये आधार कार्डो की जैसे लूट सी मची है जिसका जितना मन चाहा उतने लिफ ाफे लेकर लोग जा रहे हैं। परिणामस्वरूप कस्बे के सैकड़ो लोग आधार कार्ड बन जाने के उपरान्त भी लोग कार्ड से वंचित रह जायेगें। केन्द्र सरकार एवं अब प्रदेश सरकार ने आधार कार्ड की हर जगह महत्व बढ़ा दिये जाने से हर व्यक्ति आधार कार्ड बनवा लेना चाहता है। कस्बे में एनजीओ के द्वारा लगाए गये आधार कार्ड बनाने के कैम्पों में 30 से 60 रूपये तक देकर कार्ड बनवाने के लिये फ ोटो खिंचवा कर अपने कार्ड आने की प्रतीक्षा कर रहे कस्बेवासियों को पोस्ट आफि स कर्मियों की साजिश एवं उदासीनता से वंचित रहना पड़ सकता है। डाक द्वारा आये आधार कार्ड का वितरण पोस्टमैन के द्वारा न कराकर बड़े बाबू एवं डाकघर कर्मी चन्द लोगो को भारी संख्या मे कार्ड देकर उनका कथित वितरण करा रहे हैं। कई दिनों से चल रही कार्डो की लूट से कस्बे के तमाम लोग एक बार वंचित रह जाएंगें। चार दिन पूर्व डाकघर के इस कृत्य की शिकायतें डाक अधीक्षक सहित पीएमजी बरेली व सीपीएमजी लखनऊ को भेजी जा चुकी है तथा कार्डो को चन्द लोगो को भारी संख्या में दे दिये जाने की खबरे भी छपी थीं। डाकघर कर्मियों पर इसका असर पड़ता नही दिखा। अब तो लोग सैकड़ो कार्डो के लिफ ाफे डाकघर के बाहर सड़क पर लाकर अलग करते है। जितने मन चाह रहा है उतने कार्डो के लिफ ाफे लोग उठाकर ले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी