सड़क निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी

लखीमपुर : ग्राम सभा द्वारा लगवाये गये पुराने खड़ंजे को उखाड़कर आरसीसी में प्रयोग दिखाते हुये लाखों के

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 09:32 PM (IST)
सड़क निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी

लखीमपुर : ग्राम सभा द्वारा लगवाये गये पुराने खड़ंजे को उखाड़कर आरसीसी में प्रयोग दिखाते हुये लाखों के धन का बंदरबाट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला निघासन ब्लाक क्षेत्र के लुधौरी कस्बे में क्षेत्र पंचायत द्वारा बन रही आरसीसी सड़क का है। यही नहीं मार्ग के निर्माण के मानकों में भी जमकर धांधली की जा रही है। इसके चलते गांव के लोगों में रोष का माहौल है।

बता दें कि निघासन ब्लाक के अंतर्गत लुधौरी वाया खमरिया ¨लक रोड जो कि ब्लाक प्रमुख राजकुमारी के घर तक करीब तीन सौ मीटर आरसीसी रोड का निर्माण क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, जहां संबंधित कार्यदायी संस्था ने कार्य आरंभ कराया था और उसी मार्ग पर पहले से लगे खड़ंजे के ईंटा को उखाड़कर पहले तो एक किनारे किया। फिर मार्ग पर पत्थर डालकर कार्य आरंभ किया और आरसीसी सड़क निर्माण के दौरान बनायी जाने वाली दोनों तरफ सापोर्टों के निर्माण पहले से किनारे पड़ी ईटों को लगा दिया जो पुरानी होने के कारण अभी से ही टूटनें लगी हैं जब कि अभी सिर्फ मार्ग पर पत्थर बिछाये जाने का किया जा रहा है। इस आरसीसी सड़क की निर्माण में पुरानी ईटा का प्रयोग कर सड़क के साथ-साथ लाखों के सरकारी धन को हड़पने की भी योजना बना ली गयी है।इस संबंध में प्रमुख प्रतिनिधि रमाकांत यादव ने बताया कि अगर आरसीसी सड़क निर्माण पुरानी ईंटा का प्रयोग किया गया है तो जांच कर कार्रवाई होगी। वहीं खंड विकास अधिकारी तेजवंत ¨सह ने बताया कि खड़ंजे को उखाड़ कर ईटा का प्रयोग करना गलत है। अगर किया है तो गांव वालों की पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी