मनरेगा में हाजिरी को लेकर बवाल, प्रधान समेत आधा दर्जन हिरासत में

मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य में हाजिरी बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:04 AM (IST)
मनरेगा में हाजिरी को लेकर बवाल, प्रधान समेत आधा दर्जन हिरासत में
मनरेगा में हाजिरी को लेकर बवाल, प्रधान समेत आधा दर्जन हिरासत में

कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाने के गांव डिघवापट्टी में सोमवार को मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य में हाजिरी बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें प्रधान समेत दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।

गांव के विशाल शर्मा का कहना था कि मैं मनरेगा के तहत कार्य किया हूं, लेकिन हाजिरी आधी ही चढ़ाई गई है। इसको लेकर प्रधान नंदकिशोर सिंह के साथ कहासुनी होने लगी। जानकारी होने पर दोनों टोले के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई मारपीट में मजदूर शर्मा व उनकी पत्नी अंजलि, प्रधान नंदकिशोर, उनके भाई कैलाश सिंह, सुनील सिंह आदि घायल हो गए। ग्रामीणों के गुस्से का शिकार प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कई लोगों को भी होना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपित हिरासत में लिए गए हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन कर गांव में अशांति फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी