दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौत

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गड़हिया गांव के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के कारण फोरलेन का उत्तरी लेन लगभग आधे घंटे जाम रहा। मृतक चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:55 PM (IST)
दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौत
दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौत

कुशीनगर: तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गड़हिया गांव के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के कारण फोरलेन का उत्तरी लेन लगभग आधे घंटे जाम रहा। मृतक चालक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना गुरुवार देर रात की है। दोनों ट्रक आगे-पीछे चल रहे थे। पीछे चल रहा ट्रक आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे चल रहे ट्रक का अगला हिस्सा उड़ गया और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लेने के कारण यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान कराने की प्रयास हो रहा है। गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग पर एक अनियंत्रित कार मरीज लेकर आ रहे टेंपो और स्कूटी में ठोकर मारते हुए पेड़ से जा भिड़ी। इसमें स्कूटी सवार मां-बेटी आसमा खातून व सन्ना परवीन, कार चालक नीरज तिवारी, टेंपो चालक बलराम श्रीवास्तव, घायल हो गए । कसया थाने के गांव मल्लूडीह में शुक्रवार की शाम फोरलेन सर्विस रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। कृष्ण कुमार व राजेश गुप्त निवासी मल्लूडीह बाइक से कसया जा रहे थे। सर्विस रोड पर खड़े ट्रक के पीछे से अचानक निकली बाइक से भिड़ंत हो गई। यह बाइक गोलू जायसवाल चला रहे थे। तीनों घायल हो गए। कृष्णा की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी