वीटीआर के मुख्य मार्ग पर पहुंचा बाघ, राहगीरों की थमी सांस

यूपी सीमा से सटे बिहार प्रांत के वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना (वीटीआर) के जंगल में बगहा मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम अचानक एक बाघ के आ जाने से राहगीरों की सांसे थम गईं। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाघ काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा। उसी दौरान पहुंची एक टूरिस्ट बस की रोशनी देख वह जंगल की ओर चला गया। तब जाकर सड़क पर आवागमन बहाल हो पाया। वीटीआर वन क्षेत्र के पास बगहां-वाल्मीकिनगर मेन रोड पर धोबहां चमैनियां गांव के समीप अचानक जंगल से निकलकर एक बाघ आ गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:01 AM (IST)
वीटीआर के मुख्य मार्ग पर पहुंचा बाघ, राहगीरों की थमी सांस
वीटीआर के मुख्य मार्ग पर पहुंचा बाघ, राहगीरों की थमी सांस

कुशीनगर : यूपी सीमा से सटे बिहार प्रांत के वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना (वीटीआर) के जंगल में बगहा मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम अचानक एक बाघ के आ जाने से राहगीरों की सांसे थम गईं। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाघ काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा। उसी दौरान पहुंची एक टूरिस्ट बस की रोशनी देख वह जंगल की ओर चला गया। तब जाकर सड़क पर आवागमन बहाल हो पाया। वीटीआर वन क्षेत्र के पास बगहां-वाल्मीकिनगर मेन रोड पर धोबहां चमैनियां गांव के समीप अचानक जंगल से निकलकर एक बाघ आ गया। लोगों की मानें तो बाघ बीच सड़क पर घंटों खड़ा रहा। स्थिति यह हो गयी कि दोनों तरफ छोटे-छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जंगल से बाहर आए बाघ को देख लोगों की सांसें थम गईं थी। बाघ भी टस से मस नहीं हो रहा था, शायद लोगों से उसे खतरा महसूस हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह एक बाइक सवार के पीछे दौड़ा, लेकिन तभी एक टूरिस्ट बस आ गई। उसकी रोशनी देख बाघ जंगल की ओर भाग गया। कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, ताकि नजर रखी जाए और टूरिस्ट को किसी तरह की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी