50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी पकड़ा गया

फरार चल रहा अवैध शराब का बड़ा धंधेबाज गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 11:49 PM (IST)
50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी पकड़ा गया
50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी पकड़ा गया

कुशीनगर : फरार चल रहा अवैध शराब का बड़ा धंधेबाज गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सात माह पूर्व गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर इसने अपने साथियों संग हमला बोला था, जिसमें दारोगा अमित राय घायल हो गए थे और यह भाग निकला था।

कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम को संयुक्त रूप से यह कामयाबी मिली है। पकड़ा गया अपराधी बिहार समेत उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में अपमिश्रित शराब बेचने का कार्य करता था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज है। 13 नवंबर 18 को धंधेबाज विजय साहनी की गिरफ्तारी के लिए तरयासुजान पुलिस द्वारा उसके गांव चैनपट्टी घर दबिश दे हिरासत में लेने का प्रयास किया गया तो हमला बोला था। फायर झोंका था। इसके बाद से ही इस कुख्यात धंधेबाज की तलाश में पुलिस थी। वह अपने घर आया था। इसी बीच पुलिस टीम ने धर दबोचा। इसके पास से एक पिस्टल .32 बोर, दो कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल जो गोपालगंज बिहार से चोरी की गई थी, बरामद की गई है। पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस दौरान एएसपी गौरव वंशवाल, सीओ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सुशीन कुमार शुक्ल, स्वाट प्रभारी सुनील कुमार राय मौजूद रहे।

---

अपराधिक इतिहास-

1-मुअसं- 312/04 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना तरया सुजान।

2-मुअसं- 46/12 धारा 4/25 आ‌र्म्स एक्ट, थाना तरया सुजान ।

3-मुअसं- 462/15 धारा 419/420/467/468 भादवि व 54/64 कापी राइट एक्ट व 60/62आबकारी अधिनियम थाना तरया सुजान।

4-मुअसं- 518/16 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 54/64 कापी राइट एक्ट व 60/62 आबकारी अधिनियम थाना तरयासुजान।

5-मुअसं- 157/17 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट, थाना तरयासुजान।

6-मुअसं- 59/18 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1) द एससी/एसटी एक्ट थाना तरयासुजान

7-मुअसं 241/18 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना तरयासुजान

8-मुअसं 552/18 धारा 34/224/225/307/332/333/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना तरयासुजान

9-मुअसं 280/19 धारा- 41/411,भादवि थाना तरया सुजान

10-मुअसं 281/19 धारा 504/307,34 भादवि थाना तरयासुजान

10-मुअसं 281/19 धारा 3/25 आ‌र्म्स एक्ट थाना तरयासुजान

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी