संकल्पोत्सव: कविता के जरिए युवाओं में भरा जोश

सुभाष चंद बोस की 122वीं जयंती पर उदित नारायण पीजी कालेज में युवा संकल्पोत्सव में गोष्ठी के माध्यम से उनके जीवन को देश के लिए समर्पित बता युवाओं को उत्साहित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:05 PM (IST)
संकल्पोत्सव: कविता के जरिए युवाओं में भरा जोश
संकल्पोत्सव: कविता के जरिए युवाओं में भरा जोश

कुशीनगर: सुभाष चंद बोस की 122वीं जयंती पर उदित नारायण पीजी कालेज में युवा संकल्पोत्सव में गोष्ठी के माध्यम से उनके जीवन को देश के लिए समर्पित बता युवाओं को उत्साहित किया। इस दौरान कवि सम्मेलन के जरिए विभिन्न क्षेत्रों के कवियों, रचनाकारों ने युवाओं में वीर रस का भाव जगाया। मुख्य अतिथि व काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इतिहास गवाह है जब-जब युवाओं ने देश की दिशा बदलने की ठानी है, पूरा हुआ है। युवाओं को अपनी शक्ति का एहसास नहीं होता। उन्हे याद दिलाना पड़ता है। देश के यह होनहार ही देश के खेवनहार होंगे। इनका चतुर्दिक विकास तभी होगा जब इन्हें सही दिशा मिलेगी और स्वावलंबन की भावना जागृत होगी। विशिष्ट अतिथि विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सुभाष चंद बोस के त्याग, बलिदान, समर्पण से सीख लेने का आह्वान किया। इस दौरान ख्यातिलब्ध कवि डा. गिरीश चंद पांडेय, कवि प्रकाश पटैरिया, कवि डा. हरिओम पवार, मनवीर मधुर, मनीष मयूर, डा. श्लेष गौतम आदि कवियों ने अपनी रचनाओं के जरिए वीर रस का भाव जगाया। कवियों के जोशीले रचनाओं पर तालियां गूंजती रही। इस दौरान आयोजक व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राजन सोनी, छात्र संघ अध्यक्ष फाजिलनगर सत्यम शुक्ला, महामंत्री फाजिलनगर छात्र संघ सुनील आर्य, सेवरही छात्र संघ अध्यक्ष विकास पांडेय, भाजयुमो के जिला मंत्री नवनीत तिवारी, हिजाम के विभागाध्यक्ष आशुतोष ऋषि महाराज, दीप नारायण अग्रवाल, डा. बीके सिहं, डा. राजीव मिश्र, डा.राजेश यादव, डा. अजय शुक्ला, डा.कमलेश वर्मा, मन्नू ¨सह चंदेल, धीरज पाठक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी