आवास, सड़क व पेयजल की सुविधा नहीं

ग्राम पंचायत से नपा क्षेत्र में शामिल हुए मुजहना रहीम में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। वहां के लोग आवास सड़क व पेयजल की सुविधा के लिए तरस रहे हैं। बांस-बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति कब ठप हो जाए यह तय नहीं। पात्र होते हुए भी वार्ड के दर्जनों परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए टकटकी लगाए हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 11:35 PM (IST)
आवास, सड़क व पेयजल की सुविधा नहीं
आवास, सड़क व पेयजल की सुविधा नहीं

कुशीनगर : ग्राम पंचायत से नपा क्षेत्र में शामिल हुए मुजहना रहीम में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। वहां के लोग आवास, सड़क व पेयजल की सुविधा के लिए तरस रहे हैं। बांस-बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति कब ठप हो जाए, यह तय नहीं। पात्र होते हुए भी वार्ड के दर्जनों परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए टकटकी लगाए हुए हैं। जरूरतमंदों को नियमानुसार राशन भी नहीं मिल पा रहा। बुधवार को जागरण ने वार्ड का हाल जाना तो नागरिकों का दर्द सामने आया। ----

इनसेट-वार्ड निवासी रामजी सिंह ने कहा कि इससे अच्छा तो ग्राम पंचायत ही था। वार्ड बनने के बाद अब तक विकास कार्य शुरू ही नहीं हुआ। -----लालू शर्मा ने कहा कि अब गांवों में भी पानी की टंकी बन रही और शुद्ध जल मिल रहा। यहां तो न टंकी बनी और न ही शुद्ध जल मिल रहा। इंडिया मार्का हैंडपंप भी बदहाल पड़े हैं। -----

-शैलेश गुप्ता कहते हैं कि वार्ड में लटक रहे विद्युत तार व लकड़ी के पोल से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बिजली विभाग को पोल व तार दुरूस्त करने के लिए आगे आना चाहिए। -----बेचन प्रसाद ने कहा कि कई बार आवास के लिए आवेदन आन लाइन कराने के बाद भी आवास नहीं मिला। जबकि वार्ड के कुछ अपात्र लोग मकान होने के बाद भी आवास की सुविधा पा गए हैं। ----

-अफती देवी ने कहा कि आवास के लिए कई बार जांच करने अधिकारी लोग आए और आवास के लिए पात्र बताया। बावजूद इसके आवास के लिए अब तक धन नहीं मिला। -----सन्नी गुप्ता ने कहा कि वार्ड बनने पर उम्मीद जगी थी कि बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी। परंतु अब तक बिजली, पेय जल, सड़क, नाली जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। -----कोई भी पात्र सुविधाओं से नहीं रहेगा वंचित : नपाध्यक्ष -नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि वार्ड में अभियान के तहत आवास व शौचालय बनवाया जा रहा है। कोई भी पात्र सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा।

chat bot
आपका साथी