निगेटिव मिली रिपोर्ट, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

डीएम के निर्देश पर पहुंचे चिकित्साधिकारी डा. नीतीश तिवारी स्वास्थ्य निरीक्षक चंद्र प्रकाश वार्ड ब्वाय मोतीलाल बबीता एसआई मृत्युंजय सिंह महिला कांस्टेबल बिन्नू सिंह आदि की उपस्थिति में हुई जांच में रिपोर्ट संतोषजनक मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 10:29 PM (IST)
निगेटिव मिली रिपोर्ट, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
निगेटिव मिली रिपोर्ट, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

कुशीनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुरिया कोट में संदिग्ध कोरोना मरीज की दी गई जानकारी पर पहुंची स्वास्थ्य व पुलिस टीम की जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिला। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। टीम ने ग्रामीणों को आगाह किया कि गलत सूचना देने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

27 अप्रैल को उक्त गांव में दो विवाहिता अपने पिता के घर आईं थी। ग्रामीणों ने टोल फ्री नंबर व डीएम को सूचना दी। 29 अप्रैल को दूसरे टोले पर एक अधेड़ महिला भी लखनऊ से आई थी। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत था।

डीएम के निर्देश पर पहुंचे चिकित्साधिकारी डा. नीतीश तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक चंद्र प्रकाश, वार्ड ब्वाय मोतीलाल, बबीता, एसआई मृत्युंजय सिंह, महिला कांस्टेबल बिन्नू सिंह आदि की उपस्थिति में हुई जांच में रिपोर्ट संतोषजनक मिला।

chat bot
आपका साथी