संग्रह अमीनों ने किया कार्य बहिष्कार

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के तत्वावधान में संग्रह अमीनों ने 11 सूत्रीय मांगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 11:20 PM (IST)
संग्रह अमीनों ने किया कार्य बहिष्कार
संग्रह अमीनों ने किया कार्य बहिष्कार

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के तत्वावधान में संग्रह अमीनों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को पडरौना तहसील मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया। संघ के तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर बाइक भत्ता स्वीकृत किया जाए, संवर्ग का पद नाम बदल कर राजस्व संग्रह अधिकारी किया जाए तथा विभागीय कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। तहसील प्रशासन के माध्यम से मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व के पास ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, मंत्री जितेंद्र दूबे, उपमंत्री मुरलीधर, कोषाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद, संगठन मंत्री राधेश्याम प्रसाद आदि अमीन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी