राष्ट्रीय एकता व अखंडता की दिलाई गई शपथ

कुशीनगर में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही पुलिस लाइंस में डीएम ने ली परेड की सलामी विद्यालयों में भी विविध आयोजन किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 12:53 AM (IST)
राष्ट्रीय एकता व अखंडता की दिलाई गई शपथ
राष्ट्रीय एकता व अखंडता की दिलाई गई शपथ

कुशीनगर : बुधवार को कोविड गाइड लाइन व आचार संहिता का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रगान की गूंज से पूरा जिला गुंजायमान रहा। सुबह ध्वजारोहण के बाद देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा।

जिला पंचायत में अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम एस राजलिगम, एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, विकास भवन में सीडीओ अनुज मलिक समेत अन्य विभागों पर विभागाध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया। डीएम ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की संकल्प दिलाई। एडीएम देवीदयाल वर्मा, एसडीएम व्यास नारायण उमराव समेत अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम एस राजलिगम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कबूतर उड़ा कर शांति का संदेश दिया। उन्होंने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों, अमर बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि उनके संघर्ष का परिणाम है कि हम गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करें। जनपद में गन्ना, केला, हल्दी, स्ट्राबेरी आदि के उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एईएस, जेई के मामले में कमी, मेडिकल कालेज की स्थापना, एयरपोर्ट की स्थापना आदि से जनपदवासी लाभान्वित हो रहे हैं। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों तथा कोरोना वारियर्स को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने राष्ट्रभक्ति से जुड़ी झांकी प्रस्तुत की। पुलिस विभाग की सेवा में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, एएसपी रितेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, अपर मुख्य अधिकारी वीएन कुशवाहा, प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अजय लोहिया के साथ सभी जनपदीय स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। अंत में एसपी ने डीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

chat bot
आपका साथी