मेगा ब्लॉक से छह घंटे बाधित रहा संचलन

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के बगहां व खैरपोखरा स्टेशन के बीच ट्रैक व स्लीपर बदलने के लिए मेगा ब्लॉक के चलते इस रूट पर करीब छह घंटे गाड़ियों का संचलन बंद रहा। सप्तक्रांति एक्सप्रेस व एक पैसेंजर ट्रेन दो घंटे तक खड्डा स्टेशन पर खड़ी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 11:36 PM (IST)
मेगा ब्लॉक से छह घंटे बाधित रहा संचलन
मेगा ब्लॉक से छह घंटे बाधित रहा संचलन

कुशीनगर : गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के बगहां व खैरपोखरा स्टेशन के बीच ट्रैक व स्लीपर बदलने के लिए मेगा ब्लॉक के चलते इस रूट पर करीब छह घंटे गाड़ियों का संचलन बंद रहा। सप्तक्रांति एक्सप्रेस व एक पैसेंजर ट्रेन दो घंटे तक खड्डा स्टेशन पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेल मार्ग पर पुरानी पटरियों व स्लीपर बदलने का कार्य चल रहा है। इसके लिए बगहां स्टेशन के आगे सुबह से छह घंटे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था। इस रूट से गुजर रही 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन व नरकटियागंज जाने वाली 55072 पैसेंजर गाड़ी खड्डा स्टेशन पर दो घंटे रुकी रही। जबकि गोरखपुर से बेतिया जा रही 55042 सवारी गाड़ी चार घंटे विलंब से पनियहवा स्टेशन पर पहुंची। सप्तक्रांति सुपर फास्ट के यात्रियों ने हंगामा भी किया। सुरक्षा की ²ष्टि से खड्डा थाने के एसआइ पीके सिंह, जीतबहादुर यादव, जीआरपी कांस्टेबल अश्विनी राय, राजेश यादव मुश्तैद रहे। खड्डा स्टेशन सहायक अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे के निर्माण विभाग की ओर से लिए गए मेगा ब्लॉक के चलते इस रूट पर छह घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। मेगा ब्लॉक समाप्त होने के बाद ट्रेनों का संचलन शुरू हो गया।

chat bot
आपका साथी