हर हाल में योजनाओं को धरातल पर उतारें अधिकारी

विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग व कुशीनगर के नोडल अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिकारी हर हाल में धरातल पर उतारें। सरकार की मंशा के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन टीम भावना के साथ करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 10:51 PM (IST)
हर हाल में योजनाओं को धरातल पर उतारें अधिकारी
हर हाल में योजनाओं को धरातल पर उतारें अधिकारी

कुशीनगर : विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग व कुशीनगर के नोडल अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिकारी हर हाल में धरातल पर उतारें। सरकार की मंशा के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन टीम भावना के साथ करें। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 70 ¨बदुओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर तेजी लाने का निर्देश दिया। आइजीआरएस की रेंडम चे¨कग व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पताल में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने का निर्देश दिया। छात्र-छात्राओं के नामांकन, अध्यापकों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही तो शिक्षकों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि डीएम व सीडीओ स्वयं किसी एक विकास खंड के प्राथमिक/जूनियर विद्यालय में तैनात शिक्षकों का सही मार्गदर्शन करने के साथ रेंडम चे¨कग करें। जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ¨सह ने कहा कि निर्देशानुसार सभी कार्यों को अधिकारी समय से पूरा करें। एडीएम कृष्णलाल तिवारी ने बताया कि नौ माफिया को चिन्हित कर एफआइआर दर्ज कराई गई है। इस पर नोडल अधिकारी ने गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने अपराध से जुड़े मामलों की जानकारी दी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय, सीडीओ राम सूरत पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविन्द मिश्र, डीएफओ बीसी ब्रह्मा, सीएमओ डा. हरिचरण ¨सह, एसडीएम गुलाबचंद राम, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी, बीएसए अरुण कुमार, डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार द्विवेदी सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी