पुलिस बूथ हटाने की मांग को लेकर बंद रहा बाजार

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार में बुधवार को दुकानदारों ने बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। उनका कहना था कि बाजार में स्थापित किए गए बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को मास्क लगाने के लिए जागरुकता अभियान के नाम पर उत्पीड़न किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:12 AM (IST)
पुलिस बूथ हटाने की मांग को लेकर बंद रहा बाजार
पुलिस बूथ हटाने की मांग को लेकर बंद रहा बाजार

कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार में बुधवार को दुकानदारों ने बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। उनका कहना था कि बाजार में स्थापित किए गए बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को मास्क लगाने के लिए जागरुकता अभियान के नाम पर उत्पीड़न किया। दुकानदारों के आंदोलन की सूचना पर पहुंचे विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों से व्यापारियों के उत्पीड़न की बावत पूछताछ की। इस बीच बाजार में भीड़ जुट गई तो थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने माइक पर घोषणा की कि 10 मिनट में सभी लोग शारीरिक दूरी बना लें और मास्क लगा लें। इसके बाद एसओ के साथ पुलिस व पीएसी के जवान भीड़ को दौड़ाने लगे। आरोप है कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाया। दुकानदारों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा। विधायक ने कहा कि दुकानदारों की ओर से पुलिस बूथ को हटवाने के लिए पत्रक मिला है। उनकी यह मांग जिला स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचायी जाएगी। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि मामला संज्ञान में लाया गया है। पथराव की बात से इंकार करते हुए कहा कि मामले की जांच सीओ खड्डा को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी