राज्यपाल का कार्यक्रम तय, तैयारी में जुटा प्रशासन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन की अधिकारिक सूचना मिलते ही प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्यपाल 23 जनवरी को बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर के दीक्षा समारोह में भाग लेने आ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:10 PM (IST)
राज्यपाल का कार्यक्रम तय, तैयारी में जुटा प्रशासन
राज्यपाल का कार्यक्रम तय, तैयारी में जुटा प्रशासन

कुशीनगर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन की अधिकारिक सूचना मिलते ही प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्यपाल 23 जनवरी को बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर के दीक्षा समारोह में भाग लेने आ रही हैं। राजभवन से कार्यक्रम की अधिकृत सूचना मिलने के बाद गुरुवार की शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार पांडेय ने महाविद्यालय पहुंच कर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्राचार्य डॉ. अमृतांशु कुमार शुक्ल से सुरक्षा बंदोबस्त, मंच, डी एरिया, वीआईपी रूम आदि बनाए जाने की जानकारी ली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हेलीपैड के लिए रामाभार के समीप पूर्व में बने हेलीपैड का निरीक्षण किया। तय हुआ कि यहां अथवा मैत्रेय उद्घाटन स्थल के समीप हेलीपैड बनाया जाएगा। यहां से चलकर महाविद्यालय पहुंचने वाले मार्ग की साफ-सफाई और सुंदरीकरण के लिए मजिस्ट्रेट ने नपा प्रशासन को निर्देशित किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पांडेय ने बताया कि राज्यपाल के आगमन की सूचना राजभवन से मिली है। महाविद्यालय परिसर में तैयारियां चल रही हैं। स्थल का निरीक्षण कर महाविद्यालय प्रशासन से जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी