500 लीटर लहन नष्ट, दो गिरफ्तार

????? ???????? ???? ?? ?????????? ???? ??????????? ?? ????? ??????? ?? ?? ?? ????? ?? ???? ?? ????? ?? ??? ????? ?? ?? ??????? ?? ??????? ?? ??? ??????? ????? ? ?????? ??? ?? ?????? ???????? ?? ???? ?????? ??? ??? ???? ????? 300 ???? ????? ????? ???? ?? ??? ?? ?? ???????? ?? नेबुआ नौरंगिया थाने के लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी की महिला सुभावती की ओर से काी के धंधे के खिलाफ दो दिन पूर्व दी गई आत्मदाह की चेतावनी ने रंग दिखाया। पुलिस व आबकारी टीम ने छापामारी कर काफी मात्रा में लहन नष्ट किया। 300 लीटर काी बरामद करने के साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:13 AM (IST)
500 लीटर लहन नष्ट, दो गिरफ्तार
500 लीटर लहन नष्ट, दो गिरफ्तार

कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाने के लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी की महिला सुभावती की ओर से कच्ची के धंधे के खिलाफ दो दिन पूर्व दी गई आत्मदाह की चेतावनी ने रंग दिखाया। पुलिस व आबकारी टीम ने छापामारी कर काफी मात्रा में लहन नष्ट किया। 300 लीटर कच्ची बरामद करने के साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अगुआई में मड़ार बिदवलिया गांव के क्रांति चौराहे के समीप ईंट भट्ठा व लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी में कच्ची बनाने व बेचने वालों के घर छापा मारी गई। शनिवार की सुबह आबकारी विभाग की टीम ने निरीक्षक गोपालजी श्रीवास्तव की अगुआई में खानू छपरा व लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी गांव में एक व्यक्ति के घर छापा मारकर करीब 200 लीटर लहन नष्ट किया व एक व्यक्ति को साथ ले गई। आबकारी निरीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि खानू छपरा में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पचफेड़ा के श्यामलाल व लक्ष्मीपुर के रमेश को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी