बौद्ध महासम्मेलन में शामिल होंगे देश-विदेश के 200 बौद्ध भिक्षु

कुशीनगर: भदंत ज्ञानेश्वर बुद्ध विहार कुशीनगर के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को बौद्ध महासम्मेलन और कठिन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 11:31 PM (IST)
बौद्ध महासम्मेलन में शामिल होंगे देश-विदेश के 200 बौद्ध भिक्षु
बौद्ध महासम्मेलन में शामिल होंगे देश-विदेश के 200 बौद्ध भिक्षु

कुशीनगर: भदंत ज्ञानेश्वर बुद्ध विहार कुशीनगर के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को बौद्ध महासम्मेलन और कठिन चीवर दान का आयोजन किया गया है। इसमें देश-विदेश के लगभग 200 बौद्ध भिक्षुओं को आमंत्रित हैं। लगभग एक हजार बौद्ध उपासक- उपासिका चीवर एवं आवश्यक सामग्री दान करेंगे।

एक हजार उपासकों को सम्मानित किया जाएगा तो 500 जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान दिया जाएगा।

आयोजन सचिव रमेश बैंकर ने बताया कि अध्यक्षता एबी ज्ञानेश्वर करेंगे। बुद्ध धम्म के प्रचार-प्रसार, दान परमिता, धम्म सेवा एवं अपने कुशल कार्यों से अíजत सम्यक आजीविका के द्वारा प्राप्त धन-संपत्ति से दान देने में सराहनीय योगदान के लिए किए गए कार्यों की प्रशस्ति में नौ बौद्ध उपासिकाओं को माता विशाखा सम्मान-2019 एवं 11 बौद्ध उपासकों को अनाथपिडिक सम्मान-2019 से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वालों में नेपाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, गुजरात, हैदराबाद तेलंगाना, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली राज्य के बौद्ध उपासक एवं उपासिकाएं शामिल हैं। बौद्ध संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति भारत की ओर से महेंद्र को उनके भिक्षु जीवन के 20 वर्षों में किए गए कुशल धम्म कार्यों के गरिमामयी योगदान के लिए अभिनंदन पत्र भेंट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी