फसल के अवशेष जलाते समय जली बाइक

कुशीनगर: प्रशासन द्वारा फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध लगाने तथा होने वाले नुकसान के प्रति किसानों को ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:57 PM (IST)
फसल के अवशेष जलाते समय जली बाइक
फसल के अवशेष जलाते समय जली बाइक

कुशीनगर: प्रशासन द्वारा फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध लगाने तथा होने वाले नुकसान के प्रति किसानों को जागरूक करने के बावजूद अधिकतर किसान फसलों के अवशेष जलाने से परहेज नहीं कर रहे। अहिरौली थाना क्षेत्र के गांव दमका में पुआल जलाते समय एक बाइक जल गई। विकास खंड मोतीचक के गांव असना के टोला दमका निवासी शकुंतला देवी खेत में पुआल जला रही थीं। उनका लड़का भी अपनी बाइक लेकर खेत में पहुंचा और खेत के किनारे बाइक खड़ी कर अवशेष जलाने में सहयोग करने लगा। तभी एक चिनगारी उड़ कर बाइक पर पहुंची और देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। मां और बेटे बाइक को जलता देख चिल्लाने लगे, पर कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह से जल गई।

इनसेट

जुर्माना लगाने का है प्रावधान

फसल जलाने पर पर्यावरण के प्रदूषित होने से जुर्माना का प्रावधान है। जानकारी के अभाव में किसान अवशेष जलाने से बाज नहीं आ रहे। वहीं जिम्मेदार अधिकारी अवशेष को जलता देख उदासीन बने रहते हैं। दो एकड़ से कम जमीन पर 2500 रुपये, दो एकड़ से अधिक व पांच एकड़ से कम पर पांच हजार रुपये व पांच एकड़ के अधिक जमीन होने पर 15000 रुपये का अर्थ दंड फसल अवशेष जलाने पर लगाया जा सकता है। वर्तमान सीजन में ही धान का अवशेष जलाते समय कई एकड़ गन्ना आग की भेंट चढ़ चुका है, फिर भी किसान अवशेष जलाने से परहेज नहीं कर रहे।

chat bot
आपका साथी