बारिश में ध्वस्त हुई नवनिर्मित नाली

नगरपालिका क्षेत्र के सपहां चौराहा पर दो माह पूर्व बनी नाली शुक्रवार की सुबह चक्रवाती बारिश के दौरान हुई बारिश में ध्वस्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 11:41 PM (IST)
बारिश में ध्वस्त हुई नवनिर्मित नाली
बारिश में ध्वस्त हुई नवनिर्मित नाली

कुशीनगर: नगरपालिका क्षेत्र के सपहां चौराहा पर दो माह पूर्व बनी नाली शुक्रवार की सुबह चक्रवाती बारिश के दौरान हुई बारिश में ध्वस्त हो गई। नाली के निर्माण में बरती गई अनियमितता सामने आने के बाद चौराहे के लोगों ने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है। चौराहे पर सड़क के एक तरफ 250 मीटर नाली का निर्माण कार्य दो माह पूर्व कराया गया था। निर्माण के समय ही बरती जा रही धांधली की शिकायत यहां के लोगों ने उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया ईंट का प्रयोग किया गया है तो बिना फाउंडेशन तैयार किए ही नाली की दीवार बना दी गई। सुबह कुछ ही देर के तेज बारिश में नाली ध्वस्त हो गई। डॉ. जयराम सिंह, अरविद वर्मा, जीतई मद्धेशिया, श्रीनिवास सिंह आदि ने ठेकेदार व विभागीय जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुन: नाली का निर्माण कराने की मांग की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी