जांच में मिली गड़बड़ी, कसी जाएगी नकेल

शासन की ओर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए नए-नए उपाय किए जा रहे हैं। बावजूद कहीं न कहीं गड़बड़ी अभी शेष रह जा रही। विभाग अब राशनकार्ड की डुप्लीकेसी रोकने के लिए कमर कस रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:10 AM (IST)
जांच में मिली गड़बड़ी, कसी जाएगी नकेल
जांच में मिली गड़बड़ी, कसी जाएगी नकेल

कुशीनगर : शासन की ओर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए नए-नए उपाय किए जा रहे हैं। बावजूद कहीं न कहीं गड़बड़ी अभी शेष रह जा रही। विभाग अब राशनकार्ड की डुप्लीकेसी रोकने के लिए कमर कस रहा है। ब्लॉक के गांवों की सूची जारी कर संबंधित कोटेदारों व उपभोक्ताओं को निर्देशित किया गया है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक ही नाम की यूनिट से दो जगहों से खाद्यान्न लेना अपराध है। कानूनन संबंधित के खिलाफ कार्रवाई एवं उठान किए गए खाद्यान्न की रिकवरी कराने का प्रॉविधान भी है। रामकोला विकास खंड के 58 ग्राम पंचायतों में संचालित 88 राशन की दुकानों के राशनकार्डों में लगभग पांच सौ यूनिट की डुप्लीकेसी जांच में सामने आई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में औसत चार से पांच यूनिट की डुप्लीकेसी है। किसी राशनकार्ड में मुखिया के रूप में तो किसी में सदस्य के रूप में यूनिट अंकित है। ऐसे लोग दो जगहों से राशन का उठान कर रहे हैं। पूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज दुर्गा दत्त ने कहा कि दो जगहों से राशन का उठान जुर्म है। ऐसे उपभोक्ताओं से रिकवरी की जाएगी। कहा कि ऐसे उपभोक्ता शीघ्र अपने राशनकार्ड की यूनिट सरेंडर कर दें।

chat bot
आपका साथी