श्रद्धालुओं ने निकाली श्रीराम-लक्ष्मण की शोभा यात्रा

नौरंगिया तिराहा के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर से रविवार को श्रद्धालुओं ने श्रीराम-लक्ष्मण की भव्य शोभायात्रा निकाली। प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कलाकारों को दही खिलाकर यात्रा का शुभारंभ कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 11:41 PM (IST)
श्रद्धालुओं ने निकाली श्रीराम-लक्ष्मण की शोभा यात्रा
श्रद्धालुओं ने निकाली श्रीराम-लक्ष्मण की शोभा यात्रा

कुशीनगर : नौरंगिया तिराहा के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर से रविवार को श्रद्धालुओं ने श्रीराम-लक्ष्मण की भव्य शोभायात्रा निकाली। प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कलाकारों को दही खिलाकर यात्रा का शुभारंभ कराया।

श्रीराम-लक्ष्मण बने कलाकार हाथी पर सवार होकर नौरंगिया तिराहा, पकड़ियहवां, खास टोला, कुशवाहा टोला, स्कूल टोला का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर परिसर में पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि यहां हर साल दो दिवसीय मेला की पुरानी परंपरा है। पुजारी गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि प्रतिवर्ष अगहन माह की चतुर्थी व पंचमी को होने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन धनुष यज्ञ, श्रीराम-जानकी विवाह होता है। भूपनारायण सिंह, इंद्रदेव, दुर्गा तिवारी, प्रभुनाथ कुशवाहा, रामअवध यादव, जनार्दन पटेल, सुरेश मिश्रा, छोटेलाल जायसवाल, संतोष, बबलू, प्रकाश मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी