शिवपुर में बरेलवी-देवबंदी मुसलमान भिड़े, आधा दर्जन घायल

कसया थानाक्षेत्र के गांव शिवपुर बुजुर्ग में बकरीद के त्यौहार से एक दिन पूर्व देवबंदी व बरेलवी मुसलमानों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। चौराहे पर लगभग 20 मिनट तक भगदड़ व अफरा-तफरी का माहौल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 12:08 AM (IST)
शिवपुर में बरेलवी-देवबंदी मुसलमान भिड़े, आधा दर्जन घायल
शिवपुर में बरेलवी-देवबंदी मुसलमान भिड़े, आधा दर्जन घायल

कुशीनगर : कसया थानाक्षेत्र के गांव शिवपुर बुजुर्ग में बकरीद के त्यौहार से एक दिन पूर्व देवबंदी व बरेलवी मुसलमानों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। चौराहे पर लगभग 20 मिनट तक भगदड़ व अफरा-तफरी का माहौल रहा। दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जानकारी मिलते ही त्योहार को लेकर सतर्क पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराने में जुट गई। उक्त गांव में मुस्लिम संप्रदाय के देवबंदी व बरेलवी दोनों मतावलंबी रहते हैं। इनके बीच मस्जिद में नमाज आदि पढ़ने को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। शाम लगभग 7 बजे मुर्गा का मीट बेचने वाले बरेलवी मतावलंबी रफीक की दुकान पर मीट लेने पहुंचे देवबंदी मत के मानने वालों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग जुट गए और कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसमें बरेलवी पक्ष के कपड़ा व्यवसायी आकिब 19, उसके भाई शाकिब 17 घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के भी पांच लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। यह लोग घटना बाद घर छोड़ गायब हैं। बाजार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आकिब व शाकिब को नजदीक स्थित सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल आकिब ने दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट का भी आरोप लगाया है। थाना प्रभारी शैलेश कुमार ¨सह ने कहा कि त्यौहार को लेकर पुलिस सतर्क है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेज दी गई है। मामूली विवाद है। शांत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी