मुंबई से आए युवक की घर पहुंचने से पूर्व मौत, हत्या की आशंका

मुंबई में रोजगार कर रहा एक युवक घर के लिए चला। परिवार के लोग तय समय पर उसके आने का इंतजार कर रहे थे, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। परिजनों को कुशीनगर में युवक के अचेत होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच युवक को अस्पताल लेकर गए पर उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार मध्य रात्रि की है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:55 PM (IST)
मुंबई से आए युवक की घर पहुंचने से पूर्व मौत, हत्या की आशंका
मुंबई से आए युवक की घर पहुंचने से पूर्व मौत, हत्या की आशंका

कुशीनगर : मुंबई में रोजगार कर रहा एक युवक घर के लिए चला। परिवार के लोग तय समय पर उसके आने का इंतजार कर रहे थे, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। परिजनों को कुशीनगर में युवक के अचेत होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच युवक को अस्पताल लेकर गए पर उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार मध्य रात्रि की है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। कसया थाना क्षेत्र के गांव सिरसिया खोहिया के नौका टोला निवासी गौतम-27 गुरुवार की रात कुशीनगर में गंभीर स्थिति में मिला। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। गौतम पुत्र भग्गू मुंबई किसी कंपनी में काम करते थे। वे घर आ रहे थे। गुरुवार की देर शाम को वे मुंबई से गोरखपुर आए। वहां से कसया के लिए बस पर बैठ परिजनों को घर आने की सूचना दी। देर शाम दूसरे गांव का निवासी उसका मित्र युवक के घर पहुंचा और बताया कि गौतम ने कुशीनगर बुलाया है। बहन और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर वह कुशीनगर पहुंचा तो पथिक निवास के समीप युवक अचेतावस्था में सड़क किनारे गंभीर स्थिति में मिला। उसे तत्काल कसया सीएचसी ले जाया गया। चार बहनों में युवक अकेला भाई था। कुशीनगर चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा का कहना है कि मामला पूरी तरह संदिग्ध है। शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का रहस्य खुलेगा।

chat bot
आपका साथी