बरवापट्टी थाने में तैनात दारोगा की मौत

मंगलवार आधी रात को हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए पुलिसकर्मी इलाज के दौरान बुधवार को जिला अस्पताल में मौत 112 में थे तैनात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 11:50 PM (IST)
बरवापट्टी थाने में तैनात दारोगा की मौत
बरवापट्टी थाने में तैनात दारोगा की मौत

कुशीनगर : बरवापट्टी थाने में तैनात दारोगा की इलाज के दौरान बुधवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। मंगलवार आधी रात को उनकी तबियत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही ले गए, जहां प्राथमिक इलाज बाद डाक्टर ने दारोगा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बरवापट्टी थाने के दारोगा धरम सिंह (50) डायल 112 में तैनात थे। मंगलवार रात दो बजे वह ड्यूटी से वापस आए और थाना परिसर स्थित आवास पर सोने चले गए। कुछ देर बाद अचानक उनके पेट व सीने में तेज दर्द होने लगा। बगल के आवास में रहे पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अरविद कुमार को दी। थानाध्यक्ष तत्काल उन्हें अपने वाहन से दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर ने दारोगा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दारोगा बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने के गांव पुरसिया के निवासी थे। एसओ ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दारोगा के मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी