दो हफ्ते में नहीं किया भुगतान तो सील होंगे गोदाम

जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन को नोटिस देकर दो हफ्ते की मोहलत दी गई है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 07:37 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 07:37 AM (IST)
दो हफ्ते में नहीं किया भुगतान तो सील होंगे गोदाम
दो हफ्ते में नहीं किया भुगतान तो सील होंगे गोदाम

कुशीनगर : गन्ना किसानों के बकाये का संपूर्ण भुगतान दो हफ्ते में न करने वाली चीनी मिलों के गोदाम सील कर दिए जाएंगे। गन्ना विभाग ने खड्डा, रामकोला, कप्तानगंज, सेवरही व ढाढ़ा चीनी मिल को इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है।

जनपद की मिलों ने 318.80 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। सत्र समाप्त होने के एक माह बाद भी किसानों को 66.20 फीसद का ही भुगतान हुआ, जबकि अब तक 90 फीसद भुगतान हो जाना चाहिए था। शासन ने भी पेराई खत्म होने के 14 दिनों के भीतर भुगतान करने का स्पष्ट निर्देश दिया है, लेकिन पालन नहीं हो रहा। आलम यह है कि कप्तानगंज चीनी मिल अब तक 39.61 फीसद, ढाढ़ा मिल 76.27, खड्डा 55.35, रामकोला 73.63 जबकि सेवरही मिल ने 63.90 फीसद का ही भुगतान किया है।

जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन को नोटिस देकर दो हफ्ते की मोहलत दी गई है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी