चोरियों का पर्दाफाश न होने पर उठ रहे सवाल

विभिन्न जगहों पर बीते पांच माह में चोरी की दर्जन भर घटनाएं हुईं अधिकांश का पर्दाफाश न होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। बीते 31 अगस्त की रात बेदूपार स्थित माता सोनमती मंदिर से लगभग एक क्विंटल का पीतल का घंटा चोरी हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:05 PM (IST)
चोरियों का पर्दाफाश न होने पर उठ रहे सवाल
चोरियों का पर्दाफाश न होने पर उठ रहे सवाल

कुशीनगर: विभिन्न जगहों पर बीते पांच माह में चोरी की दर्जन भर घटनाएं हुईं, अधिकांश का पर्दाफाश न होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। बीते 31 अगस्त की रात बेदूपार स्थित माता सोनमती मंदिर से लगभग एक क्विंटल का पीतल का घंटा चोरी हो गया था। सात सितंबर की रात लेहनी निवासी सतेंद्र सिंह के घर से लाखों की चोरी कर ली गई थी। पांच अक्टूबर की रात बरडीहा चौराहे पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। नौ अक्टूबर की रात जगदीशपुर चौराहे पर बालकिशुन की फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। 20 अक्टूबर की रात अहिरौली बाजार चौराहे पर किराने की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया था। 21 अक्टूबर को बलुआ निवासी महिला से बदमाशों ने 30 हजार छीन लिया था। 13 जनवरी की रात जगदीशपुर चौराहे पर पांच दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने हजारों का सामान उड़ा लिया। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस टीम लगी हुई है। शीघ्र ही सभी मामलों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी