घर बैठे करें शिकायत, होगा समाधान

आमजन घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकेंगे। किसान किसी प्रकार की समस्या की लिखित शिकायत वाट्सएप नंबर भेज सकते हैं जिसमें अनिवार्य रूप से उनका आधार कार्ड संख्या एवं बैंक संख्या अंकित हो।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 10:06 PM (IST)
घर बैठे करें शिकायत, होगा समाधान
घर बैठे करें शिकायत, होगा समाधान

कुशीनगर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नोडल अधिकारी सीडीओ आनन्द कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ब्लाक स्तरीय शिकायत व वार्ता के लिए दो-दो नंबर जारी किए गए हैं।

आमजन घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकेंगे। किसान किसी प्रकार की समस्या की लिखित शिकायत वाट्सएप नंबर भेज सकते हैं, जिसमें अनिवार्य रूप से उनका आधार कार्ड संख्या एवं बैंक संख्या अंकित हो। उप कृषि निदेशक के मोबाइल नंबर 9598755840, जिला कृषि अधिकारी के 6387191640 एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के 9506853534 एवं कार्यालय के तकनीकी कर्मचारियों के 7523836299, 9580376109, 9918034098 एवं 9889288573 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर - 18550353, 7275443616 विकास खंड नाम मोबाइल नंबर

1-पडरौना - सिद्वेश्वर प्रसाद -9918550353, 7275443616

2-कसया - रामवीर शर्मा - 9415856982, 9305945779

3- नेबुआ नौरंगिया- राजू सिंह- 9838048005, 9554284319

4- खड्डा -रोशन लाल -9129002051, 7844901341

5- विशुनपुरा-राजेन्द्र वर्मा - 9792519338, 9721490070

6- रामकोला- संजीत कुमार -9565987087, 9919672754

7- कप्तानगंज- हेमन्त कुमार -9793215075, 9793714179

8- मोतीचक- नवीन कुमार -08948201050, 8400094165

9- हाटा -मनोज कुमार -9839821355, 9565077784

10-सुकरौली-जय कुमार यादव -080776729, 8052569017

11- फाजिलनगर-संजय कुमार चौधरी- 8858383356, 9616841598

12- सेवरही-उमा रमण पांडेय- 9452264418, 9648889324

13- तमकुहीराज-संजीव कुमार वर्मा-9415612958, 7897109875

14- दुदही-अभय पाल -7379898248, 9984072531

chat bot
आपका साथी