स्वास्थ्य शिविर एवं स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ

विद्यार्थी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर एवं बीटीसी, डीएलएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रबंधक जगदीश प्रसाद पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 10:57 PM (IST)
स्वास्थ्य शिविर एवं स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ
स्वास्थ्य शिविर एवं स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ

कुशीनगर : विद्यार्थी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर एवं बीटीसी, डीएलएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रबंधक जगदीश प्रसाद पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में डा.रवि प्रभा त्रिपाठी, डा. दिव्या श्रीवास्तव, डा. सोनू ¨सह ने शिविर में आए 150 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। कार्यक्रम में प्रबंधक जगदीश पांडेय ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर सेवा है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे कि जरूरतमंदों को इलाज मिल सके। प्राचार्य डा.प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि स्काउट व्यक्ति को अनुशासित व संस्कारित बनाता है। महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय शिविर में छात्रों को विविध प्रकार की जानकारियां प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएंगी। विपरीत परिस्थितियों का साहस के साथ मुकाबला करने की सीख भी स्काउट देती है। कार्यक्रम को लोकेश पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षक शिवशरण पांडेय, जिला सचिव एएनपी ¨सह, पंकज श्रीवास्तव ने छात्रों को जानकारी दी। संचालन हरेकृष्ण पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रदीप मिश्र, रमेश मिश्र, अमलेश उपाध्याय, बीबी राय, मनोज यादव, अपर्णा मिश्रा, अपर्णा दुबे, अभिषेक शंकर तिवारी, रजनीश तिवारी, अनिल चौरसिया, राम बहोरन यादव, कमलावती, श्रीनिवास पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी