छोटी गंडक नदी किनारे हुआ पूर्व राज्यमंत्री के भाई का अंतिम संस्कार

पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता राधेश्याम सिंह के भाई घनश्याम सिंह का अंतिम संस्कार छोटी गंडक नदी किनारे कोटिया घाट पर रविवार को हुआ। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 11:11 PM (IST)
छोटी गंडक नदी किनारे हुआ पूर्व राज्यमंत्री के भाई का अंतिम संस्कार
छोटी गंडक नदी किनारे हुआ पूर्व राज्यमंत्री के भाई का अंतिम संस्कार

कुशीनगर : पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता राधेश्याम सिंह के भाई घनश्याम सिंह का अंतिम संस्कार छोटी गंडक नदी किनारे कोटिया घाट पर रविवार को हुआ। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। सुबह 10 बजे घनश्याम सिंह का शव उनके मूल गांव देवरिया बाबू थाना रामकोला से कुछ ही दूरी पर स्थित छोटी गंडक नदी के कोटिया घाट ले जाया गया। पूर्व राज्यमंत्री ने भाई को कंधा दे घाट तक पहुंचाया। जहां उनके बेटे कामोद उर्फ भरथ सिंह ने मुखाग्नि दी। घाट पर सांसद विजय कुमार दुबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, विधान परिषद सदस्य रामअवध यादव, पूर्व विधायक शंभू चौधरी, पूर्व विधायक विश्वनाथ राय, दीपलाल भारती, सपा जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, पूर्व प्रमुख सुरेश्वर सिंह, शैलेंद्र सिंह, रणविजय उर्फ मोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह, मुकुल सिंह, राजेश मिश्र, राजेश्वर गोविद राव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश गोंड, उदय सिहं, राकेश गोविद राव, अशोक पांडेय, मजीबुल्ला राही, प्रधान संघ अध्यक्ष रामकोला संत सिंह, राधेश्याम पासवान, अखंड प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

----

घटना से स्तब्ध हूं : राधेश्याम

रामकोला : छोटे भाई घनश्याम सिंह के आत्महत्या करने से पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह बेहद तकलीफ में हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी जब हुई तो मैं नोएडा में था। भाई की मौत की खबर सुन स्तब्ध रह गया, मन को गहरा आघात पहुंचा है। छोटा भाई था, अपने बच्चों से अधिक स्नेह व दुलार दिया हूं। उसकी मौत से खुद को कमजोर महसूस कर रहा। घटना के समय पूर्व राज्यमंत्री जनपद में नहीं थे। भाई की मौत की खबर पर रात आठ बजे वह अपने गांव पहुंचे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी