मुहर्रम का जुलूस निकालने पर मुकदमा,चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित

मुहर्रम को लेकर बरती जा रही चौकसी के बावजूद सेवरही थाने के गांव पिपरा मुस्तकील अगरवा में युवाओं ने जुलूस निकाल करतब दिखाया। शनिवार को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस ने 12 लोगों पर नामजद तथा 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 09:58 PM (IST)
मुहर्रम का जुलूस निकालने पर मुकदमा,चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित
मुहर्रम का जुलूस निकालने पर मुकदमा,चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित

कुशीनगर: मुहर्रम को लेकर बरती जा रही चौकसी के बावजूद सेवरही थाने के गांव पिपरा मुस्तकील अगरवा में युवाओं ने जुलूस निकाल करतब दिखाया। शनिवार को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस ने 12 लोगों पर नामजद तथा 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इधर मामले में जवाबदेही तय करते हुए एसपी विनोद कुमार मिश्र ने पिपराघाट के चौकी प्रभारी सजनू यादव व सिपाही वीरेंद्र खरवार को निलंबित कर दिया।

एसओ उमेश कुमार ने बताया कि आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसपी ने कहा कि कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने वाले दारोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी