एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजों ने निकाले 52 हजार रुपये

कुशीनगर के हनुमानगंज थाने के जिंदाछपरा गांव निवासी व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर दिया घटना को अजमा कार्ड पीड़ित के भाई का था वह सेना में तैनात हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 12:18 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजों ने निकाले 52 हजार रुपये
एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजों ने निकाले 52 हजार रुपये

कुशीनगर : रुपये निकालने में मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति के खाते से 52 हजार रुपये निकाल लिए।

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के जिन्दाछपरा गांव निवासी सेना के जवान सुनील यादव ने अपना एटीएम कार्ड छोटे भाई जिलाजीत को दे रखा है। जिलाजीत कार्ड लेकर एक जुलाई को खड्डा स्थित एटीएम से रुपये निकालने गए। वहां मौजूद टप्पेबाजों ने पैसा निकालने में मदद के बहाने झांसा देकर कोड जान लिया और कार्ड भी बदल दिया। इसके बाद खाते से पैसा निकलने का मैसेज सुनील के मोबाइल पर आया। उन्होंने मंगलवार को छोटे भाई से फोन कर इसकी जानकारी दी तो जानकारी हुई। तब तक विभिन्न स्थानों से 52 हजार रुपये निकल चुके थे। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है।

मालगाड़ी के आगे स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल

खड्डा थाना क्षेत्र के छितौनी-बगहा रेल सह सड़क पुल के बीच ट्रैक पर बाइक सवार युवक का मालगाड़ी के आगे स्टंट करते वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार की शाम का है।

आसपास के लोगों ने बताया कि सालिकपुर पुलिस चौकी के समीप पुल के बीच रेलवे ट्रैक पर बिछाई गई लोहे की चादर पर काले रंग की बाइक पर सवार युवक मालगाड़ी से आगे पूर्वी छोर की तरफ जा रहा था। राहगीरों ने युवक को ट्रैक से बाहर निकाला और पिटाई कर छोड़ दिए। एसएचओ आरके यादव ने बताया कि स्टंट करने वाले बाइक सवार की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

24 घंटे बाद मिली भटकी बालिका

तरयासुजान थाने के गांव खलवाटोला चैनपट्टी से मंगलवार को गायब हुई बालिका बुधवार को थाने के ही गांव घघवां जगदीश में मिली। वह भटककर यहां पहुंच गई थी। पुलिस ने उसको स्वजन को सौंप दिया।

खलवाटोला चैनपट्टी निवासी धर्मेंद्र प्रसाद की नौ वर्षीय बालिका चुनमुन घर से खेलने निकली और गायब हो गई। देर रात मां जोन्हिया देवी ने एसएचओ कपीलदेव चौधरी को घटना से अवगत कराया। बुधवार को सूचना मिली कि घघवां जगदीश गांव में एक बालिका भटकती हुई पहुंची है। एसआइ संदीप सिंह, कां. अमित, महिला कां. रेखा तिवारी गांव पहुंचे और मां को बुलाकर पहचान कराया तो चुनमुन थी।

chat bot
आपका साथी