बिजली गुल होते ही गायब हो जाता बीएसएनएल का नेटवर्क

कुशीनगर तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार अहिरौलीदान डिबनी तिनफेड़ियां सिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:03 AM (IST)
बिजली गुल होते ही गायब हो जाता बीएसएनएल का नेटवर्क
बिजली गुल होते ही गायब हो जाता बीएसएनएल का नेटवर्क

कुशीनगर : तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार, अहिरौलीदान, डिबनी, तिनफेड़ियां, सिसवा नाहर सहित आधा दर्जन स्थानों पर बीएसएनएल का टावर लगा है। जब तक बिजली रहती है, तब तक नेटवर्क काम करता है, लेकिन जैसे आपूर्ति बंद होती है, नेटवर्क बंद हो जाता है और फोन पर केवल इमरजेंसी काल लिखने लगता है। लोग संचार संपर्क से पूरी तरह कट जाते हैं।

मंसूरगंज: क्षेत्र में मोबाइल उपभोक्ता आए दिन नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के दिवाकर, संतोष कुमार, राजकुमार आदि ने कहा कि मंसूरगंज में बीएसएनएल टावर होने के बावजूद काल ड्राप व नाट रिचेबल की समस्या बनी रह रही है। शिकायत के बाद भी समस्या में सुधार नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी