पुरस्कृत किए गए प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी

कुशीनगर के सुकरौली बाजार के नेहरू इंटर कालेज में हुई खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों और के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 11:05 PM (IST)
पुरस्कृत किए गए प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी
पुरस्कृत किए गए प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी

कुशीनगर: सुकरौली बाजार स्थित नेहरू इंटर कालेज के खेल मैदान पर मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा. अरुण प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

वालीबाल, कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वालीबाल में रामपुर सोहरौना विजेता व बलुआ श्रीपाल की टीम उप विजेता रही। कबड्डी में सुकरौली विजेता व तितिला की टीम उप विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में सुरेश राजभर प्रथम, दिलीप द्वितीय, लंबीकूद में विनय प्रथम, फिरोज अहमद द्वितीय रहे। विजयी टीम व प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार गुप्ता व नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी व आयोजक जयकिशन यादव की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। संचालन त्रिगुणनंद मणि ने किया। सचिन, लक्ष्मी मिश्र मौजूद रहे।

तुर्कपट्टी व देवरिया वृत की टीम ने जीता सेमीफाइनल

दुदही विकास खंड के दुमही गांव के चितही टोला प्राइमरी स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामबरन भगत क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए अलग- अलग सेमीफाइनल मुकाबलों में तुर्कपट्टी व देवरिया वृत की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

मंगलवार को खेले गए प्रथम सेमीफाइनल में बड़गांव ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। तुर्कपट्टी ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। जवाब में बड़गांव की टीम छठवें ओवर में ही 55 रन पर आउट हो गई। तुर्कपट्टी ने 68 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरे सेमीफाइनल में देवरिया वृत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में दो विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में गोसाईपट्टी की टीम 12 ओवर आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डा. साक्षी गुप्ता, सपा के जिला महासचिव रामप्रताप कुशवाहा, कांग्रेसी नेता नरेंद्र उर्फ नरसिंह यादव व विध्याचल गिरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। प्रिस कुशवाहा, संदीप ने अंपायरिग व प्रिस शुक्ल ने कमेंट्री की। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामएकबाल कुशवाहा, भरत कुशवाहा, पारसनाथ कुशवाहा, संदीप सोनी, अमरेंद्र पटेल, देवा, सोनी, महेंद्र कुशवाहा, डा. पी कुशवाहा, अजय मौर्या, अरविद कुशवाहा, बच्चा कुशवाहा, छोटेलाल कुशवाहा, प्रेमप्रकाश आर्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी