एएनएम सेंटर का नहीं हो सका जीर्णोद्धार

कुशीनगर खंड विकास दुदही के दुमही व मठिया भोकरिया गांवों के ग्रामीणों के लिए दुमही पं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:09 AM (IST)
एएनएम सेंटर का नहीं हो सका जीर्णोद्धार
एएनएम सेंटर का नहीं हो सका जीर्णोद्धार

कुशीनगर : खंड विकास दुदही के दुमही व मठिया भोकरिया गांवों के ग्रामीणों के लिए दुमही पंचायत भवन के समीप स्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन उचित देखरेख के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो गया है। स्थिति इतनी खराब है कि कोई एएनएम रात्रि निवास नहीं करती, जिससे दोनों गांवों की गरीब महिलाओं व बच्चों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। समस्याओं के समाधान को लेकर गत वर्ष अगस्त माह में ग्रामीण तीन दिन तक आंदोलनरत रहे, तब विधायक की मौजूदगी में पहुंचे तत्कालीन एसडीएम अरविद कुमार ने चिकित्सा प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। प्रधान ने पोखरे से हुई आय से जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा था, तत्काल दो एएनएम की अस्थायी तैनाती भी कर दी गई, लेकिन अब तक भवन के जीर्णोंद्धार के संबंध में कुछ नहीं किया जा सका।

क्षेत्र के जितेंद्र गुप्ता, दुर्गेश खरवार, उपेंद्र आर्य, रंजन सिंह, विकास तिवारी, अभिषेक तिवारी, हरिकेश रावत, विजय बहादुर तिवारी, पारसनाथ सिंह, रमाकांत पांडेय, संतोष तिवारी, विनय सिंह, अनुज कुमार सिंह आदि ने भवन का जीर्णोद्धर न होने आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी