नाराज ग्रामीणों ने थाने पहुंच किया प्रदर्शन

थाने के गांव मल्लूडीह में विवाह भवन की बिल्डिंग तोड़कर निजी मकान बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भवन को जेसीबी से तोड़े जाने का महिलाओं सहित ग्रामीणों ने विरोध किया तो दूसरा पक्ष विरोध कर रहे लोगों से भिड़ गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:50 PM (IST)
नाराज ग्रामीणों ने थाने पहुंच किया प्रदर्शन
नाराज ग्रामीणों ने थाने पहुंच किया प्रदर्शन

कुशीनगर : थाने के गांव मल्लूडीह में विवाह भवन की बिल्डिंग तोड़कर निजी मकान बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भवन को जेसीबी से तोड़े जाने का महिलाओं सहित ग्रामीणों ने विरोध किया तो दूसरा पक्ष विरोध कर रहे लोगों से भिड़ गया। इसके बाद नाराज ग्रामीणों का एक समूह थाने पहुंचा और प्रर्दशन कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बताया कि गांव में सार्वजनिक विवाह भवन है। जहां बरात रुकती है। सुबह विवाह भवन का शौचालय एक जेसीबी से गिराया जाने लगा। जिसका हम लोगों ने विरोध किया। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आरोप लगाया कि शौचालय तोड़ने का विरोध करने पर गांव के ही एक व्यक्ति ने हमलोगों के साथ अमर्यादित आचरण किया। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपित ने एससी, एसटी कानून के तहत फंसाने की धमकी भी दी है। थानाध्यक्ष शैलेष ¨सह ने मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया तो ग्रामीण माने और थाने से लौटे। इस अवसर पर बीडीसी श्रीराम कुशवाहा, रामायण गुप्ता, सुरेंद्र कुशवाहा, का¨लदी देवी, रामवती देवी, सनकेसिया देवी, रामअधार, दुर्गेश, सुरेंद्र, रामेश्वर, किशोर, यशवंत, दुजिया देवी, दयानंद, विमलावती कुशवाहा, भागवंती देवी, सुरसती देवी, विद्यावती देवी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी