धमकी व सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा

पुलिस ने एक तथाकथित पत्रकार पर दारोगा को धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। दारोगा को धमकी देने का आडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:42 PM (IST)
धमकी व सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा
धमकी व सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा

कुशीनगर: पुलिस ने एक तथाकथित पत्रकार पर दारोगा को धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। दारोगा को धमकी देने का आडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। युवक पर एक माह के भीतर कुल चार मुकदमे दर्ज हुए हैं। कसया थाना में तैनात एसआइ सजनू यादव ने आरोप लगाया है कि 21 मार्च 2020 को एक मुकदमे में नामजद दो आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी। इस संबंध में अखिलानंद राव निवासी परसौनी मुकुंदहा ने पहले फोन पर देख लेने की धमकी दी बाद में मिलकर जानमाल की धमकी दिया और कहा कि मेरे मुताबिक कार्य नहीं करोगे तो यहां रहने नहीं दूंगा। एसआइ ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार की देर शाम मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। मामला पुलिस अधिकारी को धमकी देने से जुड़ा है।

chat bot
आपका साथी